सांसद निधि से 10 दिव्‍यांगों को दी ट्राई स्‍कूटी, सांसद व क्षेत्रीय विधायक संग राष्ट्रीय मंत्री,भाजपा ने सेवा पखवाड़ा किया सार्थक

1131

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के तहत क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप‍ सिंह ने आज सांसद निधि से 10 दिव्‍यांगजनों को ट्राई स्‍कूटी प्रदान की। रेस्‍ट हाउस में ट्राई स्‍कूटी वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय मंत्री श्रीमति विजया राहटकर, पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा प्रदेश उपाध्‍यक्ष, संभाग प्रभारी पंकज जोशी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा अध्‍यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला महिला प्रदेश अध्‍यक्ष माया नारोलिया, भाजपा जिला महामंत्री प्रीति शुक्‍ला, महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष अर्चना पुरोहित, नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष इटारसी पंकज चौरे व अन्‍य मौजूद थे। शक्ति की आराधना के नवरात्र महोत्सव में
ट्राई स्‍कूटी पाकर दिव्यांगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चमचमाती हुई जूपिटर जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये होगी, मिली तो दिव्यांग रविशंकर केवट,इटारसी, जो एक अच्‍छे ग्राफिक डिजाइनर हैं का कहना था कि दो माह पहले ही सांसद को आवेदन किया था। माखननगर के कोटगांव निवासी दिव्यांग श्रवण कुमार किराने की छोटी दुकान चलाते हैं। किराने का सामान माखनगर से लाने में दिक्‍कत होती थी, अब सांसद ने ट्राई स्‍कूटी दे दी है तो काम आसानी से कर सकेंगे।

यह कहा भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व सांसद ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में 2014 में जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, उनका सपना रहा है , हर गरीब दिव्‍यांग की मदद की जाए। मैं देश के उन गिने चुने सांसदों में रहा हूं जिसने सर्वाधिक दिव्‍यांगजनों को ट्राई स्‍कूटी प्रदान की है। हम अभी प्रधानमंत्री जी के जन्‍‍मदिन को सेवा पखवाडा के तौर पर मना रहे हैं। उनके जन्‍मदिन पर इससे बडी सेवा कुछ और नहीं हो सकती। मैं मानता हूं कि मुझे भी किसी जन्‍म में इससे अच्‍छा सेवा करने का मौका नहीं मिलेगा। आज जो ट्राई स्‍कूटी प्रदान की गई है उसमें एक महिला दिव्‍यांग भी शामिल हैं। इसमें कोई किराने की दुकान चलाते हैं तो कोई ग्राफिक का काम करते हैं। हमनें ऐसे सभी दिव्‍यांगजनों को समाहित करने की कोशिश की है।
राव उदय प्रताप सिंह, सांसद, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर

प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के माध्‍यम से सेवा पखवाडा चल रहा है। सबसे बडा जो कार्य यह हो रहा है कि देश भर में हमारे सांसदों के माध्‍यम से दिव्‍यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं। मुझे बडी खुशी है कि हमारे सांसद भाई ने 10 ट्राई स्‍कूटी दी हैं। अगर दिव्‍यांगजनों की थोड़ी सी भी मदद होती है तो वे अपना काम आसानी से कर पाते हैं। मैं सांसद राव उदय प्रताप सिंह का धन्‍यवाद देती हूं कि उन्‍होंने ऐसा अच्‍छा काम किया है। उनके इस कार्य को देश भर के सांसद आदर्श मानकर प्रेरणा लेंगे, ऐसी शुभकामना करती हूं।
विजया राहटकर, राष्‍ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी