इंदौर में बनेगा लता दीदी की याद में संग्रहालय: मुख्यमंत्री चौहान

भारत रत्न लता जी की प्रतिमा के साथ ही संगीत अकादमी और संगीत महाविद्यालय भी स्थापित होगा

470

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम श्रद्धेय लता जी सिर्फ गायिका नहीं थीं वे भारत के इतिहास में दर्ज एक महान व्यक्तित्व हैं। उन्होंने अपने अद्भुत गायन से कई पीढ़ियों को दीवाना बनाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय लता मंगेश्कर सम्मान कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर में लता दीदी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही एक ऐसे संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा जिसमें लता जी के गीत और स्मृतियों का संग्रह होगा। यही नहीं लता जी के नाम से संगीत अकादमी और संगीत महाविद्यालय भी प्रारंभ किया जाएगा।

WhatsApp Image 2022 09 28 at 10.58.19 PM 2

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज लता जी के बिना संगीत सूना और गीत अधूरे हैं। लता जी के गीत उनकी हा देशभक्ति और संस्कार युगो-युगों तक जीवित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे सभी यात्राओं में अकसर लता जी के गीत ही सुनते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज के सम्मान कार्यक्रम में सम्मनित विभूतियों श्री शैलेंद्र सिंह, श्री आनंद मिलिंद और श्री कुमार शानू को बधाई देते हुए उनका अभिनन्दन किया।