आदिवासी क्षेत्रों की मंशा उजागर करेंगे निकाय चुनाव परिणाम…

496
nagar_palika_election

मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 स्थानों पर नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। हालांकि प्रदेश की राजनीति में यह परिणाम निर्णायक भले न हों, पर र्चा का विषय तो बनेंगे ही। खास तौर पर इसलिए भी क्योंकि आदिवासी क्षेत्रों के परिणाम यह बताने वाले हैं कि आदिवासी मतदाता का मन फील गुड कर रहा है या नहीं। परिणाम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए इस दृष्टि से खास हैं। तो इसलिए भी खास हैं कि चुनाव परिणाम दिग्गजों के क्षेत्र में स्थित नगरीय निकायों के हैं।

मंडला, उमरिया, अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर,बालाघाट छिंदवाड़ा में स्थित नगरीय निकायों के परिणाम पूरी तरह से आदिवासी मतदाताओं की मंशा को उजागर करेंगे। कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में 27 सितम्बर को मतदान हुआ था। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वार्डों की संख्या 814 है। जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में मतगणना होगी।
2023 से पहले आने वाले नगरीय निकाय के परिणाम आदिवासी क्षेत्र में आगामी चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण साबित होंगे। चुनाव में मुश्किल से एक साल ही बचा है, ऐसे में क्षेत्रीय दावेदार भी परिणामों को अपना आधार बनाकर किस्मत आजमाने की तैयारी करेंगे।