Kharge Also in Race : AICC अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे के उतरने की आहट!
Bengluru : दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के अलावा यदि AICC अध्यक्ष पद के चुनाव में कोई तीसरा उम्मीदवार भी दिखाई दे तो आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए। खबरें बताती है कि गांधी परिवार के सबसे नजदीक माने जाने वाले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खगड़े भी आखिरी दिन नामांकन दाखिल कर सकते हैं। खड़गे ने पहले इस बात के संकेत भी दिए थे।
उन्होंने कहा था कि यदि सोनिया गांधी अगर कहेंगी, तो उन्हें अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं है। ऐसी कोई बात उन्होंने खुद तो नहीं कही, पर उनके करीबी ने इस बात के संकेत दिए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और नेहरू-गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले खड़गे का नाम 17 अक्टूबर को होने वाले AICC अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए फिर चर्चा में है। इस चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि खड़गे ने सोनिया गांधी को बताया है कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वे उसका पालन करेंगे।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि खड़गे का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी जैसे विपक्ष के नेताओं के साथ अच्छा जुड़ाव है, जो एक अतिरिक्त लाभ होगा और वे तेज-तर्रार भी हैं। एक अन्य नेता ने कहा कि हिंदीभाषी क्षेत्रों में भी, उनकी हिंदी के लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे के करीबी के मुताबिक, उनका मानना है कि केवल नेहरू-गांधी परिवार के पास अज्ञात आकर्षण और करिश्मा है और पूरे देश में किसी और का उस तरह का प्रभाव नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी की वापसी की वकालत करने वाले खड़गे का मानना है कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो साल बाकी हैं और देश का दौरा करना व पार्टी को आगे ले जाना एक बहुत ही बड़ा काम है।