Indore High Court Bar Association Elections: ग्रीन एवं क्लीन निर्वाचन संपन्न, सूरज शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित

1566

इंदौर: इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आज संपन्न हुए। अल सुबह 03.50 बजे जो परिणाम घोषित किए गए हैं उसके अनुसार अध्यक्ष पद पर सूरज शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर रितेश कुमार इनानी, सचिव पद पर जीपी सिंह और सह सचिव पद पर राकेश सिंह भदोरिया निर्वाचित घोषित किए गए।

इस बार इंदौर उच्च न्यायालय बार चुनाव अनूठे अंदाज में हुए। निर्वाचन समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज कुमार द्विवेदी तथा उनके सहायक निर्वाचन अधिकारियों राघवेंद्र सिंह बैंस, मनीष सांखला, निशित विशर्ड, सुदर्शन जोशी,मनीष गडकर, नीरज गौतम,अपूर्व जैन, नीरज सराफ, शशांक जैन अर्चना महेश्वरी, सुषमा शर्मा के विशेष प्रयासों से चुनाव निष्पक्ष रुप से संपन्न किया गया।

इस वर्ष निर्वाचन समिति द्वारा प्रत्येक मतदाता को एक पौधा देने का विचार निर्वाचन व्यवस्था में अनुकरणीय प्रयास के रूप में जोड़ा गया।

WhatsApp Image 2022 09 30 at 8.27.12 AM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि पर्यावरण के लिए हरियाली होना आवश्यक है। इसी तारतम्य में वकीलों की इस संस्था में ग्रीन चुनाव के रूप में इस वर्ष के चुनाव जाने जाएंगे ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी के निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के संकल्प के तहत चुनाव संपन्न कराए गए। कल प्रातः 11:00 से मतदान प्रारंभ हुआ। प्रत्येक उम्मीदवार को प्रत्येक प्रक्रिया के लिए सूचित किया गया। मत पेटियां सील बंद की गई । शाम 7:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई। मतगणना कराए जाने के नए अंदाज इस निर्वाचन समिति द्वारा किए गए जिसमें प्रत्येक मत की गणना को जूम कैमरे की मदद से उम्मीदवार तथा उसके सहयोगी ने स्वयं देखा और संतुष्टि उपरांत रिजल्ट घोषित किए गए ।

निर्वाचन समिति के कठोर नियम से बार का 674150 रुपए का बकाया वकीलों द्वारा भरा गया ।वोटिंग प्रतिशत इस वर्ष 80% है जो सामान्य से अधिक है ।

उच्च न्यायालय में आज वरिष्ठ अभिभाषक सहित इंदौर की प्रथम महिला श्रीमती भार्गव भी अपना मतदान करने आई । महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव अपनी संस्था के इस महापर्व में शामिल होने के लिए उच्च न्यायालय अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए दिखाई दिए। इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने श्री मनोज द्विवेदी के पौधा वितरण कार्यक्रम को एक अनूठी पहल माना तथा इसकी प्रशंसा की।

चुनाव परिणाम अल सुबह 3:50 बजे घोषित किए गए। अध्यक्ष सूरज शर्मा, उपाध्यक्ष श्री रितेश ईनाणी, सचिव श्री गोविंद पाल सिंह और सह सचिव राकेश सिंह भदोरिया तथा कार्यकारिणी में शुभम लोनकर, नेवेंदु जोशी, प्रियंका राज पवार, अमित अग्निहोत्री विजयी घोषित किए गए।

अध्यक्ष पद के लिए सूरज शर्मा को 518 वोट उनके साथ अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी अमर सिंह राठौर को 435 वोट और घनश्याम यादव को 323 वोट प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर 3 नाम थे जिसमें रितेश कुमार इनानी को 677 वोट,विश्वेश पल्सीकर को 129 वोट प्राप्त हुए। निर्वाचित हुए सचिव पद के लिए इंदौर उच्च न्यायालय के इतिहास का कठिन मुकाबला था जिसमें जी पी सिंह को 542 वोट, सलभ शर्मा हो 308 वोट विकास यादव को 405 वोट प्राप्त हुए। सह सचिव के 5 उम्मीदवार रहे जिसमें सर्वाधिक वोट राकेश सिंह भदोरिया 294 वोट प्राप्त हुए। मृदुल भटनागर 264 नीरज गौर 243, ऋषि श्रीवास्तव 254, सुदर्शन पंडित 211 मत प्राप्त हुए।

कार्यकारिणी के सदस्यों में शुभम नागर 583 वोट,नरेंद्र जोशी 571, प्रियंका राज पवार 545 ,अमित अग्निहोत्री को 535 मत प्राप्त हुए। जब अध्यक्ष पद के लिए सूरज शर्मा उपाध्यक्ष के लिए रितेश ईनाणी सचिव के लिए गोविंद पाल सिंह सह सचिव के लिए राकेश सिंह भदोरिया के नामों की घोषणा की तब हाई कोर्ट परिसर में वकीलों ने अपने नेताओं के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

अध्यक्ष सूरज शर्मा, सचिव जी पी सिंह ने निर्वाचन समिति के निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की प्रशंसा की ।वरिष्ठ अभिभाषकों ने इस चुनाव को ग्रीन एवं क्लीन निर्वाचन का नाम दिया है।