श्री राम ने तोड़ा शिवजी का धनुष, जय श्रीराम के नारों से गूंजा गांधी स्टेडियम

718

इटारसी। सांस्कृतिक राष्‍ट्रवाद की भूमि इटारसी पर, श्री बाल कृष्ण लीला संस्थान,।वृंदावन द्वारा नगरपालिका परिषद इटारसी की मेजबानी में श्रीरामलीला दशहरा महोत्‍सव का आयोजन गांधी स्टेडियम और सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में किया जा रहा है। गांधी स्टेडियम में आज भगवान श्रीराम ने सीताजी के स्‍वयंवर में भगवान शिव का पिनाक धनुष तोड़ा। जैसे ही भगवान ने धनुष भंग किया, वैसे ही गांधी स्टेडियम में जय जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे।

WhatsApp Image 2022 09 30 at 3.33.29 PM

इससे पहले लीला मंचन में भगवान श्रीराम व लक्ष्‍मण का पुष्‍प वाटिका में भ्रमण यहां माता सीता से सामना होता है। लीला के मंचन में जनक नंदिनी के लिए राजा जनक ने स्वयंवर में धनुष यज्ञ का आयोजन किया। रावण-बाणासुर संवाद एवं लक्ष्मण-परशुराम संवाद जहां ओजपूर्ण रहे तो जनाना राजा एवं पेटल राजा की प्रस्तुति ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया।

WhatsApp Image 2022 09 30 at 3.33.29 PM 1

जब सारे राजा-महाराजा धनुष को तोड़ना तो दूर तिल भर हिला नहीं सके तो जनक के करुण प्रश्नों का उत्तर लक्ष्मण ने अपने तीखे तेवरों से दिया। श्रीराम ने लक्ष्मण को शांत किया और इसके बाद जैसे ही श्रीराम ने शिवजी के धनुष को तोड़ा तो रामलीला परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षक लीला होती है, इसलिए इस लीला को देखने के लिए देर रात तक शहर के दर्शक गण बड़ी संख्या में गांधी मैदान में मौजूद रहे। पूर्व में श्रीराम व लक्ष्मण का पूजन व आरती वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश शर्मा,पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल अवस्थी, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे,वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा नेता दीपक अग्रवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन,संजय अग्रवाल शिल्पी, सभापति गीता पटेल, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे,सांसद प्रतिनिधि हरप्रीत छाबडा, सुरेश मालवीय,पवन बोहरा, सत्येंद्र अवस्थी, पत्रकार गण कृष्णा राजपूत, बसंत चौहान, रामबाबू अग्रवाल,कुशल नवथले, राजकुमार बाबरिया व अन्य ने की।

WhatsApp Image 2022 09 30 at 3.33.30 PM