IAS मीट अब 20 जनवरी से, प्रवासी भारतीय दिवस के चलते बदला समय

693
IAS

IAS मीट अब 20 जनवरी से, प्रवासी भारतीय दिवस के चलते बदला समय

भोपाल: मध्यप्रदेश में तेरह से पंद्रह जनवरी के बीच होंने वाली मध्यप्रदेश आईएएस आॅफिसर्स मीट अब तय समय पर नहीं होगी। इस आयोजन की अवधि आगे बढ़ गई है। अब अगले साल 20 से 22 जनवरी के बीच राजधानी भोपाल में आईएएस आॅफिसर्स मीट का आयोजन किया जाएगा।
IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने पहले अगले साल 13, 14 और 15 जनवरी को राजधानी भोपाल में आईएएस आफिसर्स मीट का आयोजन करने का एलान किया था। इस कार्यक्रम केआयोजनों के संचालन के लिए एक समिति भी गठित की गई थी जिसका अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को बनाया गया था। उन्हें बाकी सारे आयोजनों के लिए समितियों के गठन करने और उसके पदाधिकारियों की घोषणा करने की जिम्मेदारी सौपी गई थी।
इस बीच इंदौर में 9 जनवरी को सत्रहवे प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की तिथि तय होंने और इसके तत्काल बाद 10 और 11 जतनवरी को वैश्विक निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी भ्ज्ञी व्यस्त रहेंगे। इसके कारण तेरह जनवरी को होंने वाली आईएएस आॅफिसर्स मीट की तिथि अब और आगे बढ़ा दी गई है। यह आयोजन अब 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगा।
आईएएस आॅफिसर्स मीट में पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीट की शुभारंभ करेंगे। कुछ विशेषज्ञ भी इस मौके पर आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 21 और 22 जनवरी को आईएएस आॅफिसर्स मीट के दौरान खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके अलावा फूड लवर्स के लिए अलग-अलग तरह के व्यंजन मेकिंग स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा इस मीट का सर्वाधिक आकर्षण सांस्कृतिक आयोजन रहेगा। इसमें गीत, संगीत के साथ आईएएस अधिकारी नाटकों के मंचन में संवाद अदायगी और अभिनय करते नजर आएंगे। सांस्कृतिक संध्या में एकल और समूह गायन, एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताएं भी होगी। इस मीट में आईएएस अधिकारियोें की अलग-अलग टीमे बनाई जाती है। पूरे प्रदेशभर के आईएएस अधिकारी, कलेक्टर इसमें शामिल होते है और इनके बीच प्रतिस्पर्धा होती है। खेलों में क्रिकेट, वालीवाल, शतरंज, बैडमिंटन, लान टेनिस और टेबल टेनिस, कुर्सी दौड़ सहित कई तरह की स्पर्धाओं में आईएएस अधिकारी और उनके परिजन शामिल होते है।