Badwani News: SP ने माँ मोटी माता मंदिर पहुँचकर की महाआरती

1547

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिला मुख्यालय पर इन दिनों मां आदि शक्ति की भक्ति के लिए शहर के मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ देखा जा सकता है। बड़वानी शहर के मोटी माता मंदिर में इन दिनों विशेष पाठ होता है व साथ ही परिसर में नो दिनों तक खिचड़ी की महाप्रसादी का भी आयोजन होता है।

इस वर्ष ‘शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन आज 2 अक्टूबर, रविवार को बड़वानी शहर के प्राचीन मंदिर माँ मोटी माता मंदिर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पहुँचकर महाआरती की। इस दिन मां दुर्गा की सातवीं स्वरूप ‘मां कालरात्रि’ की पूजा-अर्चना की जाती है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया की आज नवरात्रि के दिन सतमी के पावन अवसर पर शहर के बीचों बीच माँ मोटी माता मंदिर में आरती कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर समिति के लोगों ने पहले भी आमंत्रण दिया था लेकिन विभिन्न कारणों से नहीं पहुंच पाए थे। आज यह सौभाग्य अवसर आया कि यहां पर माता की शरण में आकर आरती करने का अवसर मिला। बहुत ही सुखद अनुभव रहा। मंदिर के प्रबंधन समिति के लोगों के साथ मिलकर प्रसादी वितरण के कार्यक्रम में भी सहभागिता की।