दशहरे पर स्वच्छता का संदेश देते हुए रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का होगा दहन

तीन घंटे की आतिशबाजी रहेगी आकर्षण का केंद्र

594

सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने की बेरिकेटिंग

बडवानी शहर के दहशारा मैदान पर इस वर्ष नगर पालिका के द्वारा 55 फीट ऊंचे रावण और 40 – 40 फीट ऊंचे कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। इससे पहले करीब 3 घंटे तक आतिशबाजी की जाएगी जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डुडवे ने बताया कि इस वर्ष दशहरे पर दहन के लिए बनाए गए रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले लोगो को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देंगे। पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने की अपील को लेकर संदेश दिया जाएगा। रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतले बनकर तैयार है। इन पुतलों के निर्माण में करीब तीन लाख 50 हजार रु का खर्च आया है। रावण दहन देखने आने वाले के लिए उचित प्रकाश व्यवस्था और बेरिकेटिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कालका माता मंदिर से दशहरा मैदान तक पुलिस बल तैनात रहेगा वही जगह जगह बेरिकेटिंग भी की गई है।