Transfers In Mining Department: इंदौर में खनिज निरीक्षक को मिला जिला खनिज अधिकारी का प्रभार By Mediawala - October 5, 2022 1164 FacebookTwitterWhatsAppReddIt भोपाल: राज्य शासन ने खनिज विभाग में अधिकारियों और निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत इंदौर में खनिज निरीक्षक रश्मि पांडे को जिला खनिज अधिकारी का प्रभार दिया गया है।