दुखद हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 3 लोगों की मौत

गौरिहार क्षेत्र के ग्राम क्यूटी की घटना

637
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

छतरपुर: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जहां इनकी मौत से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं परिवार में मातम छा गया और लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना जिले के लवकुश नगर अनुभाग के गौरिहार तहसील अन्तर्गत ग्राम क्यूटी की है जहां यह आकाशीय बिजली गिरी है जिसमें 3 की मौत हुई है। इस हादसे में मृतकों में बलुआ प्रजापति 28 वर्ष, लल्लू प्रजापति 45 वर्ष और विश्वनाथ प्रजापति 36 वर्ष बताए जा रहे हैं।
घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया और मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गया है।

मामले में नायब तहसीलदार गौरिहार नारायण अनुरागी का कहना है कि यह बहुत ही दुखद घटना है। मौके पर आरआई, पटवारी को भेजा गया है।जरूरी कार्यवाही कर जल्द ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।