दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत,पीछे आ रहे वाहन ने रौंदा, TI समेत 3 की मौत, 3 जख्मी

1417
Khargone- Big Decision By Administration

दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत,पीछे आ रहे वाहन ने रौंदा, TI समेत 3 की मौत, 3 जख्मी

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

पिपरिया। नर्मदापुरम जिले में पिपरिया और बनखेड़ी के बीच बांसखेड़ी में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक छोटे हाथी वाहन ने 2 बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पीटीएस पचमढ़ी पिपरिया में पदस्थ टीआई और एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दूसरे वाहन पर बैठे 3 लोग घायल हो गए हैं। जिनका पिपरिया के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत,पीछे आ रहे वाहन ने रौंदा, TI समेत 3 की मौत, 3 जख्मी

मिली जानकारी के मुताबिक पीटीएस के निरीक्षक उमेद सिंह राजपूत, हल्के भैया पंडित के साथ स्कूटी पर सवार होकर बनखेड़ी की तरफ जा रहे थे। उनके साथ एक 8 साल की बच्ची पायल भी थी,जो कि पंडित जी के परिवार की थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से भिड़ंत हो गई। तभी पीछे से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस वाहन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका। इस हादसे में पचमढ़ी पीटीएस में पदस्थ निरीक्षक उमेद सिंह राजपूत और बनखेड़ी निवासी हल्के भैय्या पंडित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 8 वर्षीय बच्ची ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूसरी बाइक पर बैठे 3 लोग गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पिपरिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पिपरिया पुलिस ने छोटा हाथी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।