आदर्श गुरु कल्याण प्रसाद की मूर्ति प्रतिष्ठा आज होगी,निकलेगी शहर में शोभायात्रा

1436

रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: कुश्ती कला के भिष्म पितामह गुरु कल्याण प्रसाद शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं थे अपने जीवन काल में स्वर्गीय गुरु कल्याण प्रसाद ने शहर के कई युवाओं को कुश्ती कला में पारंगत किया। पहलवान होकर भी गुरु कल्याण प्रसाद बड़े सहज सरल व्यक्तित्व के धनी थे।

अपने जीवन काल में उन्होंने ऐसे लोगों को कुश्ती कला में पारंगत किया जिनकी आज देश भर में ख्याति है।गुरु कल्याण प्रसाद की व्यायाम शाला शहर के चांदनी चौक क्षेत्र के सुनारों की गली में स्थित है,जहां पर आज उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को लेकर मूर्ति प्रतिष्ठा की जा रही है।गुरु कल्याण प्रसाद की प्रतिमा को लेकर शहर में शोभायात्रा के रूप में निकालकर फिर प्रतिमा को व्यायाम शाला परिसर में प्रतिष्ठित की जाएंगी।

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आदर्श हिंदू व्यायामशाला सुनारों की गली चांदनी चौक में होगा।
श्री द्वारकाधीश आदर्श आर्य युवक हिंद व्यायामशाला के बैनर तले होने वाले मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में श्री मां बगलामुखी शक्तिपीठ पीठाधीश्वर खाचरोद के परम पूज्य स्वामी श्री श्री कृष्णानंद जी गिरी महाराज एवं अखंड परमधाम आश्रम हरिद्वार के परमहंस परम पूज्य श्री श्री विशद्धानंद जी गिरी महाराज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व व्यायामशाला परिसर से भव्य चल समारोह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः आदर्श हिंद व्यायामशाला सुनारों की गली चांदनीचौक पहुंचेगी,जहां पर अभिजीत मुहूर्त में मूर्ति प्रतिष्ठा होगी।
तत्पश्चात 12:30 बजे माहेश्वरी धर्मशाला कसारा बाजार में प्रसादी (सहभोज) का आयोजन होगा।

आयोजन में उपस्थित होने का आह्वान

व्यायामशाला ट्रस्ट बोर्ड के गिरधारी पहलवान मामा जी, जगदीश बबला पहलवान, अशोक जैन लाला,महावीर पहलवान,नत्थू पहलवान गवली, रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट,नवनीत सोनी, शंकरलाल सेन आलम,विशाल शर्मा,चंदर पहलवान,राजेंद्र शर्मा,कैलाश भारती,कन्हैयालाल,चेतन सोनी, मनोज शर्मा सहित अन्य लोगों ने आयोजन में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।