राजेश चौरसिया की खास खबर
छतरपुर: जिले के हरपालपुर में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने का जुर्म भरी पंचायत में कबूल किया। इतना ही नहीं पुत्र ने जुआ की लत के चलते पीएम आवास की क़िस्त के रूपयों के लिये पिता की खेत पर फ़सल की रखवाली करते समय रात को लाठी डंडों से पीटकर हत्या करना की बात पंचों के सामने कही।
वहीं गांव के सेन समाज के लोगों ने आरोपी पुत्र के बाल काटने से मना कर उसका बहिष्कार किया है। मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव का है जहां आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
● यह है मामला..
थाना क्षेत्र अंतगर्त सरसेड़ गांव में बुधवार-गुरुवार की रात 70 वर्षीय किसान नन्नू कोरी की हत्या उस समय हो गई जब वो खेत पर फसल की रखवाली के लिए सो रहा था। अज्ञात आरोपियों द्वारा लाठी डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी।
● FSL टीम कर रही है जांच..
गुरुवार सुबह हत्या की जानकारी मृतक के नाती राजू द्वारा थाना पुलिस सूचना देने पर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पंचनामा बना कर जांच शुरू कर दी थी। मामला गंभीर होने मौके पर एफएसएल टीम जाँच वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने प्रयास किया।
● ग्रामीणों ने बुलाई पंचयात..
वहीं हत्या के दूसरे दिन सरसेड़ गांव के ग्रामीणों द्वारा गांव हटवारा में पंचायत बुलाई जिसमें सभी वर्गों के ग्रामीण शामिल हुये। दोपहर 12 बजे बुलाई गई पँचायत में रमेश पटैरिया, जितेंद सेंगर, भइया राजा, बाबू बाल्मीकि सहित एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण पँचायत में शामिल हुये जहाँ भरी पँचायत में पंचों ने पिता की हत्या के बारे में मुकेश कोरी से पूछा तो उसने अपने पिता नन्नू कोरी की लाठी डंडों से पीटकर हत्या करना कबूल किया।
● भरी पंचायत में जुर्म कबूला..
भरी पंचायत में मुकेश ने बताया कि पिता को पीएम आवास निर्माण के लिये क़िस्त के रुपये मिले थे वो रुपये उसका पिता बार बार मांगने पर नहीं दे रहा हैं। इसी बात को लेकर उस ने दशहरा की रात खेत पर सो रहे अपने पिता पर लाठी डंडों के कई वार किये उसको तड़फता छोड़कर घर आ गया। सुबह उसका पुत्र खेत पर गया तो उस ने बताया कि उसके दादा को किसी ने मारा है। उनकी लाश खेत पर पड़ी है। उसके बाद उस ने इस सूचना थाना पुलिस को दी।
● पुलिस मामले की जांच में जुटी..
फिलहाल इस हत्या के मामले में थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है। आगे की कार्यवाही के लिये पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।
● पुलिस मामले से अनभिज्ञ..
मामले में थाना प्रभारी टीआई धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि गांव में पँचायत बुलाई गई, मुझे जानकारी नहीं है इस बारे में जानकारी करते हैं। हालांकि अभी किसी को हत्या के आरोप में हिरासत में नहीं लिया गया है।