Weather Update: आज भी रहेगा MP के पश्चिम भाग में वर्षा का ज़ोर

इंदौर,ग्वालियर, उज्जैन समेत कई जिलों में हो सकती है तेज वर्षा

917

Weather Update: आज भी रहेगा MP के पश्चिम भाग में वर्षा का ज़ोर

दिनेश सोलंकी की खास ख़बर

MP के पश्चिम भाग में आज भी वर्षा का ज़ोर रहेगा। विदाई के पहले मानसून अभी भी सक्रिय है।पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। शुक्रवार रात भोपाल समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। शनिवार को आज इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है l।भोपाल और जबलपुर में रिमझिम बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है इसलिए बारिश हो रही है।

अभी भी भारत में पूर्वी दिशा से मानसूनी हवाएं भारत में पश्चिमी से होकर उत्तर-पूर्व की ओर रुख कर रहीं हैं। इससे भारत के दस राज्य प्रभावित हो रहे हैं।

आज मुंबई सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, तमिलनाडु और आंध्रा में तेज़ वर्षा का अनुमान है।

सैटेलाईट से पता चलता है की भारत के पूर्वी दिशा में अभी भी बादलों में काफी हलचल है, जिससे लगता है की 12 अक्टूबर के बाद बीच में ब्रेक देकर अक्टूबर के अंतिम और नवम्बर के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है। मगर दीपावली पर बारिश का व्यवधान नहीं होगा, ऐसा आभास होता है।