PM आवास शहरी योजना में MP दूसरे नम्बर पर, अगले हफ्ते मिलेंगे कई अवार्ड
भोपाल
शहरों में प्रधानमंत्री आवास बनाने के मामले में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नम्बर पर है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के देवास नगर निगम समेत आधा दर्जन नगरीय निकायों को पीएम आवास तैयार करने के मामले में अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड मिलेंगे। यह अवार्ड 17 से 19 अक्टूबर के मध्य गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाएंगे।
नगरीय विकास और आवास विभाग की मानीटरिंग के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना में एमपी को पीएमएवाईयू 2021 अवार्ड, 150 डेज चैलेंज में देश भर में सेकेंड पोजिशन मिली है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए तीन कैटेगरी तय की गई थीं जिसमें एमपी के कई शहरों को अवार्ड मिला है। बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में एमपी को सेकेंड कैटेगरी के लिए अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी ने चुना है। इसके अलावा स्पेशल कैटेगरी अवार्ड स्टेट लेवल में एमपी और गुजरात को बेस्ट स्टेट पर कन्वर्जेंस विद् अदर मिशन्स और बेस्ट स्टेट फॉर कंडक्टिंग आईईसी एक्टिविटीज का अवार्ड भी झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के साथ एमपी को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। इसके साथ ही बेस्ट परफार्मिंग एसएलटीसी का ज्वाइंट अवार्ड भी एमपी को गुजरात और यूपी के साथ दिया जाएगा। यह अवार्ड देने के लिए इंडियन अरबन हाउसिंग कांक्लेव का आयोजन गुजरात के राजकोट में होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं और बेस्ट परफार्म करने वाले निकायों को उनके हाथों पुरस्कृत किया जा सकता है।
निकाय स्तर पर ये पुरस्कार भी मिलेंगे
निकाय स्तर पर जो पुरस्कार एमपी के निकायों को मिलने वाला है उसमें देवास नगर निगम को बेस्ट परफार्मिंग म्यूनिसिपल कारपोरेशन में सेकेंड पोजिशन का अवार्ड शामिल है। गोहद नगरपालिका को देश भर में बेस्ट परफार्मिंग म्यूनिसिपल काउंसिल में सेकेंड और जोबट नगर पंचायत को देश भर में बेस्ट परफार्मिंग बेस्ट नगर पंचायत का पहला अवार्ड मिला है। बेस्ट सीएलटीसी अवार्ड के लिए भी देवास, गोहद और जोबट नगरीय निकायों को चुना गया है। नगरीय विकास व आवास विभाग के तत्कालीन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव (अब प्रमुख सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) ने शहरी क्षेत्र के नगरीय निकायों में पीएम आवास की पूर्णता के लिए लगातार मानीटरिंग की थी जिसके बाद यह अवार्ड एमपी को मिलने वाले हैं।