No Flying Zone : PM के आने-जाने के समय एयरपोर्ट ‘नो फ्लाइंग झोन’
Indore : प्रधानमंत्री के इंदौर आगमन को लेकर एयरलाइंस अपनी उड़ाने रिशेड्यूल करेंगी। शुक्रवार को वायु सेना के अफसरों ने किया एयरपोर्ट का दौरा किया। शनिवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के अधिकारी इंदौर आए और इस दौरान रिहर्सल की।
उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के दौरान 11 अक्टूबर को इंदौर एयरपोर्ट पर नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस दौरान आने वाली उड़ानों को एयरलाइंस शेड्यूल करेगी। इधर, शुक्रवार को वायु सेना के अफसरों ने एयरपोर्ट का दौरा किया। प्रधानमंत्री एयर इंडिया वन बोइंग 777 से इंदौर आएंगे।
इसके लिए हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट के रनवे के टर्न पेड चौड़े किए गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री इंदौर से उज्जैन वायुसेना के हेलीकॉप्टर में जाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर की शाम को यहां आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे, जबकि वापसी में उज्जैन से सड़क मार्ग से इंदौर आकर विमान से वापस जाएंगे।
प्रोटोकॉल के तहत जितनी देर वे एयरपोर्ट पर रहेंगे, उस दौरान यहां पर नो फ्लाइंग जोन रहेगा। वहीं, एयरपोर्ट पर आकस्मिक चेकिंग और विजिटर पास की सुविधा बंद कर दी जाएगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि वायु सेना के अफसरों ने शुक्रवार को एयरपोर्ट का दौरा भी किया है। शनिवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के अधिकारी इंदौर आए और प्रधानमंत्री के आगमन और जाने की रिहर्सल की।
विमानतल के आसपास प्रतिबंध
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने 11 अक्टूबर को वीवीआईपी आगमन को दृष्टिगत रखते हुए विमानतल के आसपास 2 किलोमीटर क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन, यूएवी, गुब्बारे और पतंग आदि का उड़ाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है। यदि प्रतिबंध के बाद भी इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रोन, यूएवी, गुब्बारे या पतंग को उड़ाया जाता है तो तुरंत उक्त सामग्री को तुरंत नष्ट कर दिया जाएगा। संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 6 अक्टूबर से ही तत्काल रूप से प्रभावी हो गया है।