Dam Gate Open : मान डेम का जलस्तर बढ़ने से एक गेट खोला गया!

लोगों को नदी से दूर रहने और किसानों को मोटरें निकालने की सलाह

578

Dam Gate Open : मान डेम का जलस्तर बढ़ने से एक गेट खोला गया!

Manawar : नगर से 20 किमी दूर जीराबाद स्थित मान डेम का जलस्तर क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से लबालब भर चुका है। डेम के जल स्तर की क्षमता 297.65 मीटर की है। जबकि, डेम में बारिश का पानी लगातार भरने से उसे खाली करना अनिवार्य हो गया है।

इस संबंध में मान परियोजना के SDO आलोक चौबे ने बताया कि शीघ्र ही शनिवार को मुख्य बांध के गेट खोलकर मान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे मान नदी में तेज बहाव की संभावना रहेगी। इसलिए किसानों को भी सावधान करने की सूचना देते हुए बताया गया कि नदी किनारे लगी सिंचाई की मोटर किसान तत्काल हटा लें, तथा नदी किनारे या नदी में किसी भी कार्य से नहीं जाए।
इसी प्रकार मान नदी व नालों पर बनी रपट, पुलिया को जरूरी होने पर ही सावधानी से पार करें। मान डेम के एक गेट को शनिवार की दोपहर में खोला गया है, यदि इसी प्रकार बारिश होती रही तो, अन्य गेट भी खोले जाएंगे।

WhatsApp Image 2022 10 08 at 7.52.02 PM
क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से अब किसान भी परेशान दिखाई देने लगे हैं, क्योंकि मानसून के दौरान भी सावन भादव में इस प्रकार की बारिश नहीं हो पाई थी। जिस प्रकार अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही है। जबकि मौसम विभाग के अनुसार मानसून की विदाई हो चुकी है। इस बारिश से क्षेत्र के अधिकांश किसानों के खेतों की फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुच चुकी है। जिसमें सोयाबीन, कपास व मक्का शामिल है।