महाराजा अजमीढ़ जी की जन्मजयंती को हर्षोल्लास से मनाई

अजमीढ़ धाम का निर्माण करेगी अजमीढ़ युवा संस्था

1485

रतलाम से रमेश सोनी की विशेष रिपोर्ट

प्रदेश के रतलाम में भी महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कही मंदिर में भजन संध्या का दौर चला तो कहीं खीर बनाकर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया और समाजजनों ने एक दुसरे को शुभकामनाएं दी।

मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्री शेषनारायण मंदिर पर भगवान को खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की गई।

श्री मैढ़ क्षत्रिय मेवाडा स्वर्णकार समाज के मंदिर पर समाजजनों द्वारा भगवान श्री राम को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।

इसके साथ ही शहर के हनुमान बाग में महाराजा अजमीढ़ संस्था द्वारा वृहद स्तर पर आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामलाल सोनी,भगवती लाल सोनी तथा एडवोकेट सुश्री मंजू देवी सोनी रही।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल मिंडीया ने की।

यह भी थे मंचासीन
मारवाड़ी स्वर्णकार समाज की अध्यक्ष श्रीमती तारा देवी सोनी,जिलाध्यक्ष सावित्री देवी सोनी,स्वर्णकार महासभा की जिलाध्यक्ष रानी सोनी,रोटरी क्लब की जिलाध्यक्ष श्रीमती वन्दना सोनी मंचासीन थे।

अतिथियों ने महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मंच के माध्यम से सभी अतिथियों ने समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागकर समाजोत्थान संबंधित कार्य संपादित करने की बात कही। और अजमीढ़ युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सहित संयोजक और जिलाध्यक्ष और उनकी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मंदिर निर्माण को लेकर शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2022 10 10 at 9.41.38 PM 1

नवनिर्वाचित पार्षदों का हुआ बहुमान
कार्यक्रम में निकाय चुनाव में समाज के पार्षद के रूप में अपना प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षद श्री मनोहर सोनी तथा श्रीमती संगीता पति कृष्ण कुमार सोनी का अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम में अजमीढ़ युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी ने रतलाम में महाराजा अजमीढ़ जी के मंदिर का निर्माण करने का संकल्प लेते हुए जिला स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों को पद प्रदान किया।जो मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे।

मंदिर निर्माण समिति
अजमीढ़ युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी द्वारा मंदिर निर्माण में संयोजक के रूप में श्रीमती तारा देवी कड़ेल, जिलाध्यक्ष मुकेश अग्रोया, उपाध्यक्ष सुनील सोनी,सचिव पद हेतु सतीश सोनी,सहसचिव पद पर सचिन सोनी तथा मिडिया प्रभारी के रुप में महेश सोनी को दायित्व सौंपा।

WhatsApp Image 2022 10 10 at 9.41.38 PM

इन्होंने किया संबोधित
कार्यक्रम को मोहनलाल मिंडीया, भगवती लाल जलोतिया, श्यामलाल कड़ेल,नवनीत जलोतिया,प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी,तारा देवी कड़ेल,एडवोकेट सुश्री मंजू देवी सोनी ने भी संबोधित किया।

यह थे उपस्थित
सर्वश्री जगदीश देवाल,नवनीत सोनी,प्रहलाद राय सोनी,अशोक मिंडीया,सुभाष सोनी,रमेश सोनी मडावदा,किशोर सोनी मडावदा, राजकुमार बेवाल,राकेश सोनी पत्रकार,राजेश बड़नगर,मुरलीधर जलोतिया, मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज के सचिव लक्ष्मण सोनी(कर्नल),उपाध्यक्ष प्रमोद सोनी,अक्षय सोनी,संदीप कड़ेल, सुदीप टाक,राधेश्याम कड़ेल वैद्य,सुनील सोनी,संजय अग्रोया,गोपाल खेजडवाल सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ ही मातृशक्ति और युवाजन उपस्थित रहे।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ अरविन्द सोनी तथा आभार जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के संस्थापक सुरेश सोनी ने माना।