धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज, पीएम सहित अनेक दिग्गज होंगे शामिल

838

लखनऊ से रामेंद्र सिन्हा की खास रिपोर्ट

धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज, पीएम सहित अनेक दिग्गज होंगे शामिल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जनक और संरक्षक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर तीन बजे इटावा जिले के सैफई गांव में अंतिम संस्कार होगा।

अंतिम संस्कार में पीएम नरेंद्र मोदी व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित अनेक मुख्यमंत्री और अनेक दिग्गज भी शामिल होंगे। उप्र सरकार ने 3 दिन का शोक घोषित किया है।

खबर है कि पीएम मोदी गुजरात से सीधे सैफई मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये पहुंचेंगे। इस सिलसिले में SPG टीम के कल रात ही सैफई रवाना होने की भी सूचना है।

अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीएम नीतीश कुमार, सीएम ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सीएम अरविन्द केजरीवाल, सीएम चंद्रशेखर राव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित अमिताभ बच्चन, उद्धव ठाकरे, जदयू नेता केसी त्यागी, शरद यादव, राजा भैया, कुमार विश्वास, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना, सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ भी सैफई पहुंचेंगे।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कल ही मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। देर शाम लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप भी सैफई पहुंच गये थे।

मुलायम सिंह का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था।

नेता जी मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा जाएगा। सुबह 10 बजे से पंडाल में उनके अंतिम दर्शन किये जा सकेंगे। इसके बाद 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।