Metro Politics : शहर के बीच से मेट्रो को गुजारने पर ‘ताई’ नाराज, सरकार से बात करेंगी

शहर के सघन इलाके से मेट्रो निकली तो अर्थव्यवस्था प्रभावित

940

Metro Politics : शहर के बीच से मेट्रो को गुजारने पर ‘ताई’ नाराज, सरकार से बात करेंगी

Indore : पूर्व सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शहर के बीच राजवाड़ा के पास से मेट्रो के संचालन को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने नगरीय विकास व आवास विभाग को अपने सुझावों के साथ विकल्पों को बताने के लिए पत्र लिखा है। इसे लेकर विभाग के कमिश्नर निकुंज श्रीवास्तव इसी सप्ताह इंदौर आएंगे। वे ताई के साथ इस मामले में डिटेल प्लान तैयार करेंगे।
सुमित्रा महाजन ने नगरीय विकास व आवास विभाग को के कमिश्नर निकुंज श्रीवास्तव को पत्र लिखा है। इस पर सोमवार को कमिश्नर श्रीवास्तव ने पूर्व सांसद को जवाब दिया है कि वे इस संबंध में 14 अक्टूबर को आएंगे और उनके सुझावों व विकल्पों को समझकर अध्ययन करेंगे। लोक हित में जो भी बेहतर होगा उसे लागू करने की कोशिश करेंगे। सुमित्रा महाजन ने बताया कि राजबाडा और उसके आसपास के सघन क्षेत्र से मेट्रो का गुजरना ठीक नहीं है। क्योंकि, इसके संचालन के लिए बहुत बड़ी जगह की लगती है। हाल ही इन क्षेत्रों की सड़कें भी चौड़ी हुई है तो ऐसे में मेट्रो का संचालन यहां से करना ठीक नहीं है। इसके कई विकल्प हैं जो मैंने तैयार किए हैं, जिस पर अध्ययन कर आसानी से इसका रास्ता निकाला जा सकता है।
2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व इसके एक हिस्से में मेट्रो चलाने की पूरी तैयारी है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में गांधी प्रतिमा, कोठारी मार्केट, गांधी हॉल, राजवाड़ा के पास से भी मेट्रो को गुजारने का खाका तैयार हो रहा है। शहर के पश्चिम क्षेत्र (राजबाडा व आसपास के क्षेत्र) अब काफी सघन क्षेत्र है। यह स्थिति तब है जब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़कें चौड़ी करने के लिए हजारों मकानों-दुकानों के आगे के अवैध हिस्सों को ढहाया गया। इसके चलते अब सड़कें चौड़ी दिखने लगी। साथ ही कुछ सड़कों का निर्माण भी चल रहा है। इस बीच मेट्रो के गांधी प्रतिमा से लेकर राजबाडा व उसके आगे तक के हिस्से का जैसे ही खाका तैयार हुआ तो वहां के पूरे रहवासियों के साथ व्यापारी वर्ग भी अब चिंता में हैं।

WhatsApp Image 2022 10 11 at 5.28.12 PM

बड़ा इलाका प्रभावित होगा
मेट्रो को अगर यहां से गुजारा जाता है, तो 60 से ज्यादा बड़े रहवासी व कमर्शियल क्षेत्र प्रभावित होंगे। क्योंकि, मेट्रो के संचालन को लेकर काफी जगह लगती है जिसका खाका सुपर कॉरिडोर से लेकर रेडिसन चौराहे तक लोग देख चुके हैं। अगर मेट्रो शहर के बीच से गुजरी तो कई तरह की परेशानियां खड़ी होंगी। यहां हेरिटेज के रूप में गांधी हॉल, गोपाल मंदिर, कृष्णपुरा छत्रियां, बोलियां छत्रियां, गांधी हॉल आदि हैं। चूंकि मेट्रो प्रोजेक्ट की नींव बड़ी जगह के साथ काफी गहराई में डाली जाती है तो ऐसे में न सिर्फ इन हेरिटेज की नींव को खतरा होगा। बल्कि, मेट्रो के वाइब्रेशन से लगातार कंपन होता रहेगा। ऐसे में संभव है कि हेरिटेज की नींव के साथ पुराने स्ट्रक्चर भी कमजोर होंगे।

शास्त्री ब्रिज भी चुनौती
शहर के पुराने शास्त्री ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के लिए उसे तोड़कर नया बनाने को लेकर भी प्लान तैयार हुआ है। ऐसे में शहर की एक पुरानी पहचान खत्म हो रही है, जिसे एक्सपर्टस अव्यवहारिक बता रहे हैं। इसके अलावा राजबाडा का कमर्शियल क्षेत्र भी प्रभावित होगा तो इसका असर शहर की अर्थ व्यवस्था पर भी पड़ेगा। इसके सहित कई तरह की अड़चनें हैं, जिसे लेकर ताई चिंतित है। सुमित्रा महाजन ने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने शहर के वरिष्ठ आर्किटेक्ट दूधवड़कर से इसे काफी गहराई में समझा है। आर्किटेक्ट दूधवड़कर काफी अनुभवी हैं और हेरिटेज की सेफ्टी के एक्सपर्ट माने जाते हैं। उनसे विस्तार से सारी अड़चने समझने के साथ सुमित्रा महाजन ने राजबाडा के पास से मेट्रो के गुजारने के बजाय सुभाष मार्ग सहित अन्य विकल्प तैयार किए हैं।