भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2007 बैच के IAS अधिकारी शशांक मिश्रा को केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें राजस्व विभाग में संचालक नियुक्त किया गया हैं।
शशांक अब केंद्र में इनकम टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्सेस के संग्रहण और लेवी से संबंधित विभागों को देखेंगे। इसी के साथ इकोनामिक ऑफेंसेस और एनफोर्समेंट आफ इकोनामिक लॉस के इन्वेस्टिगेशन कार्य को भी देखेंगे।वे इनकम टैक्स और कस्टम सर्विसेज के कैडर कंट्रोल अथॉरिटी भी रहेंगे। शशांक की प्रतिनियुक्ति अवधि सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत 5 साल के लिए रहेगी।
शशांक मिश्रा वर्तमान में भोपाल में मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी है।