MLA के पिता और पूर्व MLA की गाड़ी पर हमला,थाने में मामला दर्ज

942

MLA के पिता और पूर्व MLA की गाड़ी पर हमला,थाने में मामला दर्ज

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर शहर के सटई रोड पर वर्तमान भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता और पूर्व भाजपा विधायक आरडी प्रजापति की गाड़ी पर पत्थर से हमला करने का मामला सामने आया है। इसके बाद विधायक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

●देर शाम हुआ हमला/हादसा..

आपको बता दें कि मंगलवार की शाम चंदला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सटई रोड स्थित अपने निज सचिव के घर से वापस अपनी गाड़ी से लौट रहे थे तभी होमगार्ड पेट्रोल पंप के पास अज्ञात शख्स के द्वारा उनकी गाड़ी पर पत्थर मार कर हमला किया गया, जिससे उनकी गाड़ी का पीछे का कांच टूट गया और पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए।

●थाने में मामला दर्ज..

आरडी प्रजापति ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने उनके लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आई पी सी की धारा 336, 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

● बागेश्वर धाम शिष्य मंडल पर आरोप..

पूर्व विधायक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि ओबीसी महासभा के आंदोलन के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार गाली-गलौज और धमकियां दी जा रही हैं, जिसकी शिकायत उनके द्वारा स्थानीय थाने से लेकर आला अधिकारियों और राष्ट्रपति तक को मेल भेजकर की गई है। पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हे पूरा अंदेशा है कि उनके ऊपर बागेश्वर धाम के शिष्य मंडल के द्वारा हमला कराया गया है।

● 3 अक्टूबर को हुआ था OBC आन्दोलन..

आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को छतरपुर के मेला ग्राउंड में हुए ओबीसी महासभा के आंदोलन में पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था, जिसके बाद बागेश्वर धाम शिष्य मंडल और सवर्ण समाज के द्वारा पूर्व MLA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा जा रहे हैं, और भड़काऊ भाषण के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है।

● RD को जान का खतरा..

वहीं अब RD प्रजापति का आरोप है कि यह हमला उसी आंदोलन से प्रेरित और सुनियोजित है। अगर मुझे कुछ भी होता है या जान भी जाती है तो इसका जिम्मेदार बागेश्वर धाम और उनका शिष्य मंडल होगा।