Delivery In Ambulance: एंबुलेंस में ही हो गई डिलीवरी
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के दूरस्थ अंचल चंदला क्षेत्र से प्रसव कराने आई महिला का बीच रास्ते में एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ होकर पुनः उसी एंबुलेंस से सरकारी जिला अस्पताल में लाए और वहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चंदला में उप स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला प्रसव कराने आई हुई थी। डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया था और संबंधित विभागीय चिकित्सक देखरेख तहत साथ में था जब रास्ते में प्रसव पीड़ित महिला को अत्यधिक पीड़ा हुई तब डा.महेश अहिरवार ने रास्ते में एंबुलेंस खड़ी करा कर प्रसव संपादित कराया। इस कार्य में एंबुलेंस पायलट देवनारायण श्रीवास ने भी सहयोग किया और एम्बुलेंस के कर्मचारियों की कुशल देखरेख में प्रसव हुआ और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से उन्हें जिला सरकारी अस्पताल में लाया गया और भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।