Raipur Money Laundering Case: 1 IAS अफसर सहित तीन गिरफ्तार

648

Raipur Money Laundering Case: 1 IAS अफसर सहित तीन गिरफ्तार

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई जांच में और कई शहरों में छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी समीर विश्नोई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने रायपुर में इंद्रमणि समूह के कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी को भी हिरासत में ले लिया है। तीनों को PMLA की अपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इसी मामलों में रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी के CEO IAS अधिकारी बिश्नोई से बुधवार को पूछताछ की गई थी और बाद में गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि बिश्नोई के पास छत्तीसगढ़ मार्कफेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार है। वे छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के एमडी भी रह चुके हैं।