KBC : स्नेहा का नुकसान दोस्त ने करवाया, अमित ने जवाब आते हुए नहीं दिया!

अमिताभ बच्चन ने इस दौरान अपने स्कूल टाइम का एक किस्सा भी शेयर किया

565

KBC : स्नेहा का नुकसान दोस्त ने करवाया, अमित ने जवाब आते हुए नहीं दिया!

Mumbai : सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में गुरुवार को हॉट सीट पर दो कंटेस्टेंट बैठे थे। बुधवार की रोल ओवर कंटेस्टेंट स्नेहा चौहान 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर वापस लौटी। उन्होंने ‘वीडियो कॉल ए फ्रेंड’ लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। उनके दोस्त ने गलत जवाब दिया। स्नेहा के जाने के बाद अपने स्कूटर पर जान लुटाने वाले अमित सिन्हा हॉट सीट पर बैठे। अमित शो से एक लाख 60 हजार रुपए जीतकर वापस लौटे। तीन लाख 20 हजार रुपए के सवाल में उन्होंने क्विट कर दिया। हालांकि, उन्हें सवाल का जवाब पता था।
उनसे पहले वाली कंटेस्टेंट स्नेहा चौहान 6 लाख 40 हजार रुपए जीत चुकी थीं। उनसे 12वां प्रश्न 12 लाख 50 हजार 50 हजार रुपए का सवाल पूछा ‘किस भारोत्तोलक ने विश्व चैंपियनशिप में सात रजत पदक जीते हैं? सवाल के चार ऑप्शन थे (A) कर्णम मल्लेश्वरी (B) कुंजरानी देवी (C) मीराबाई चानू (D) सनमचा चानू। स्नेहा ने अपनी दूसरी लाइफ लाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया। उनके दोस्त ने c मीराबाई चानू ऑप्शन बताया। ये गलत जवाब था। इसका सही जवाब था (D) कुंजरानी देवी। अमिताभ बच्चन ने इस दौरान अपने स्कूल टाइम का एक किस्सा भी शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि नैनीताल स्थित अपने स्कूल में स्विमिंग पूल बनाने के लिए पहाड़ को खोदा था।

इस सवाल पर क्विट किया
स्नेहा चौहान के जाने के बाद अमित सिन्हा हॉट सीट पर बैठे थे। उन्होंने 9 सवालों का सही जवाब देकर एक लाख 60 हजार रुपए जीत लिए थे। 3 लाख 20 हजार रुपए के लिए 10वां सवाल था ‘वाराणसी में इनमें से किस घाट का नाम वहां गंगा से मिलने वाली एक नदी के नाम से मिलता है!’ इस सवाल के चार ऑप्शन थे। (A) अस्सी घाट (B) तुलसी घाट (C) ललिता घाट (D) राज घाट। अमित सिन्हा की तीनों लाइफलाइन खत्म हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आखिरी वक्त में गेम क्विट करने का फैसला किया।