Rajwada Market : महापौर ने राजबाड़ा चौक पर दुकान लगाने की इजाजत दी!

1200

Rajwada Market : महापौर ने राजबाड़ा चौक पर दुकान लगाने की इजाजत दी

गुरुवार को दुकान हटाने गई गैंग के कारण भारी हंगामे के बाद फैसला

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा चौक के सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को दीपावली तक दुकान और ठेले लगाने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को जब नगर निगम की गैंग इन्हें हटाने गई तो वहां काफी बवाल हुआ था। करवा चौथ होने से यहां कई दुकानें लगी थी, जिन्हें हटाने की कार्रवाई के चलते हंगामा हो गया।
दिवाली का त्योहार काफी करीब आ गया है। ऐसे में लोग खरीदारी करने के लिए अभी से ही बाजारों में जाने लगे है। बीते 2 साल से दीवाली त्योहार की रौनक देखने को नहीं मिली। लेकिन, इस साल कोई गाइडलाइन और महामारी नहीं होने की वजह से बाज़ारों में दिवाली के त्योहार की रौनक देखने को मिलेगी। लोग अभी से ही खरीदारी के लिए निकल पड़े है। ऐसे में सड़क किनारे और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को प्रशासन और नगर निगम ने खुशखबरी दे दी।

download 9 3

नव नियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा चौक के सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले लोगों को दीपावली तक रेहड़ी और ठेले लगाने की अनुमति दी है। ऐसे में अब दिवाली तक बाजार में सभी रेहड़ी और ठेले वालों की रौनक भी देखने को मिलेगी। पहले इन्हें दुकान लगाने की अनुमति नहीं थी। अब ये लोग दिवाली तक दुकान लगा सकेंगे। लेकिन, निगम द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना इन दुकानदारों के लिए जरुरी है। यह भी कहा गया कि दिवाली के बाद दुकानदार सड़कों पर अपनी दुकान और रेहड़ी नहीं लगा सकेंगे।

कल हुआ था भारी हंगामा
गुरुवार के दिन करीब 100 से ज्यादा दुकानदारों ने दुकान लगाने की मांग को लेकर हंगामा किया। इन सभी दुकानदारों ने नगर निगम में इकट्ठा होकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पुराने कपड़े भी दुकानदारों ने जलाए थे। करीब 4 घंटे तक यातायात भी प्रभावित हुआ। इसके बाद नगर निगम के रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और उनकी टीम द्वारा सभी को समझाया गया, लेकिन कोई नहीं समझा।
नगर निगम ने डेढ़ महीने पहले इन सभी दुकानदारों को फुटपाथ से हटा दिया गया था। वहीं फुटपाथ पर दुकान लगाने की भी रोक लगा दी थी। इनके लिए गोपाल मंदिर के पास पुराने एसपी ऑफिस परिसर में ही दुकान लगाने की सुविधा भी दी गई। लेकिन, दुकानदार उस जगह जाने के लिए तैयार ही नहीं है। क्योंकि, राजवाड़ा चौक ऐसी जगह है जहाँ पर दीवाली जैसे त्योहार की काफ़ी ज़्यादा रौनक देखने को मिलती है। लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ भी काफी ज्यादा रहती है। काफ़ी दुकानदार फुटपाथ पर अपने सजावटी वस्तुएँ फूल व अन्य चीज़ों की दुकाने लगाकर बैठते हैं।