इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में शासन से लॉ कालेज के लिए स्वीकृति के बाद अब आदेश भी हो गये हैं। वर्तमान में नर्मदा महाविद्यालय में विधि की शिक्षा प्रदान की जाती है। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयास से अब नर्मदापुरम में विधि कालेज होगा। बताया जा रहा है कि यह बुधवाड़ा के पास बनेगा। अब संभाग मुख्यालय नर्मदापुरम में लॉ-कॉलेज खुद के भवन में संचालित होगा। जहां केवल कानून के विषय से जुड़ी ही पढ़ाई होगी। शासन से नवीन लॉ कॉलेज खोलने और बिल्डिंग बनाने की परमीशन जारी हो चुकी है। 7.96 करोड़ रुपए विधि कॉलेज के लिए स्वीकृत हुए हैं। यह नर्मदापुरम जिले का पहला लॉ कॉलेज होगा, जहां केवल कानून से जुड़े विषयों की पढ़ाई होगी।
विधायक एवं पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयास से कॉलेज की स्वीकृति मिली है। विधायक डॉ.शर्मा ने बताया कि नर्मदा कॉलेज से फिलहाल कानून विषय की पढ़ाई होती है। पर वहां सभी विषय हैं। विधि कॉलेज में केवल कानून की पढ़ाई होगी। हमारा प्रयास रहेगा कि कॉलेज खुलने तक एलएलबी ऑनर्स भी लेकर आएं ताकि कक्षा 12 वीं के बाद विद्यार्थी सीधे कानून की पढ़ाई कर सकेंगे। अभी विद्यार्थी भोपाल, इंदौर पढ़ाई के लिए जाते है।