मंत्री डॉ यादव ने किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर बदला रुट, मीडिया के सवाल से बचते नजर आए

901

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी पंहुचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर बदला रुट, मीडिया के सवाल से बचते नजर आए और सीधे चलते बने, मंत्री जिले में विभिन्न स्थानों पर करोड़ों के लोकार्पण और भूमि पूजन का किया कार्यक्रम

बड़वानी: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर आज बड़वानी आए इस दौरान मंत्री यादव ने अंजड़ में शासकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया लेकिन अंजड़ से बड़वानी आने के बजाय मंत्री ने रुट बदल लिया व दूसरे रूट से बड़वानी पंहुचे.

बता दें की अंजड़ की कृषि मंडी में कपास व्यवसाइयों की हड़ताल के विरोध में किसान पिछले 3 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है और उन्हें मंत्री के अंजड़ आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उच्च शिक्षा मंत्री उनसे मिलेंगे लेकिन मंत्री उनसे नही मिले।

जब उनसे किसानो से न मिलते हुए रूट बदल कर बड़वानी आने का कारण मीडिया ने जानना चाहा तो मंत्री मीडिया के सवालों से बचते हुए सीधे चलते बने हालांकि उसके बाद मंत्री यादव ने ग्राम तलून में भोज विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र भवन का भूमिपूजन साथ ही ग्राम करी में नवीन आदर्श महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

मंत्री इसके अलावा जिले में कई अन्य कार्यकर्मो में भी शामिल हुए जिनमे शासकीय विधि महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन के साथ ही पाटी में शासकीय महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम शामिल होकर जिले में करोड़ों पर के लोकार्पण और भूमि पूजन किया।