अवैध शराब माफियाओं के 8 ढाबों होटलों पर दबिश,127 अवैध अहातो पर पुलिस की पड़ताल

17 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

1573

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रतलाम पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब एवं माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं।

इसके साथ ही जिले के सभी थानों द्वारा नशा करके वाहन चलाने वालों,सार्वजनिक स्थानों पर नशा/धुम्रपान करने वालों पर लगातार चालानी कार्यवाहीं की जा रही हैं।ढाबों/होटलों की आड मे अवैध रुप से नशा कराने वालों के ठिकानों पर दबीश दी गई हैं।

WhatsApp Image 2022 10 16 at 9.53.25 PM 1

पुलिस ने आज कच्ची शराब निर्माण के ठिकानों पर दबीश देते कुल 17 प्रकरणों मे 108 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए 17 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही अवैद्य मादक पदार्थ व अवैध शराब से संबंधित संदीग्ध गतिविधीयों मे संलिप्त 08 ढाबों व होटलों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 09 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की।

क्या कहते हैं एसपी
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले भर मे 96 ढाबे,लाज, धर्मशाला चेक किए व अवैद्य मादक पदार्थो का नशा कराने वाले अवैद्य शराब पीने-पिलाने वाले 127 स्थानों को चेक किया।और अवैध रूप से हुक्काबार चलाने व शराबखोरी कराने वाले ढाबों व होटलों पर नशे की हालत में वाहन चलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीं की।