फसलों के बीच अवैध रूप से लगाए 8 लाख के गांजे के पौधे जप्त

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

537

फसलों के बीच अवैध रूप से लगाए 8 लाख के गांजे के पौधे जप्त

सचिन राठौर की रिपोर्ट

सेंधवा. नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कपास और तुवर फसल के बीच में अवैध रूप से लगा रखे गांजे के पौधों को जप्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जप्त पौधों की कीमत ₹8 लाख से अधिक बताई जा रही है।

सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जो पाली गांव के धावड़िया माल फलिया स्थित दो अलग अलग खेत में दबिश देकर कपास और तुवर फसल के बीच में लगा रखे अवैध गांजे के पौधों को जप्त किया है।

फसलों के बीच अवैध रूप से लगाए 8 लाख के गांजे के पौधे जप्त

एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर सूचना पर जो पाली के बिला पिता परसराम के दो अलग-अलग खेतों में दबिश देकर गांजे के 86 पौधे जिनका कुल वजन 80 किलो 300 ग्राम है और इन्हें जप्त किया है। जप्त किए गए गांजे की कीमत करीब ₹803000 है। पुलिस ने आरोपी बिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।