Two Special Trains : बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी और वडोदरा से हरिद्वार ट्रेन चलेंगी

दीपावली स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा

427

Two Special Trains : बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी और वडोदरा से हरिद्वार ट्रेन चलेंगी

Indore : पश्चिम रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें विशेष किराए के साथ चलेंगी। ये ट्रेनें हैं बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस (राजस्थान) और वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट।

रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य दीपावली स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। दीपावली के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के 4 फेरों का परिचालन किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा के मध्य दीपावली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। दीपावली के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए वडोदरा से हरिद्वार के मध्य स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के आठ फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09093 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस, 22 एवं 29 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को साढ़े 9 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, मंदसौर, नीमच एवं चित्‍तौड़गढ़ होते हुए रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 23 एवं 30 अक्टूबर को भगत की कोठी से 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर एवं रतलाम होते हुए 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चौदह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा के मध्य दीपावली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। दीपावली के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए वडोदरा से हरिद्वार के मध्य स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के आठ फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 09129 वडोदरा हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 7 एवं 12 नवंबर शनिवार को वडोदरा से 19 बजे (शाम 7 बजे) चलकर रतलाम मंडल के दाहोद एवं रतलाम होते हुए 14.30 (दोपहर 2.30 बजे) हरिद्वार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09130 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 6 एवं 13 नवंबर रविवार को हरिद्वार से 17.20 (शाम 5.20 बजे) चलकर रतलाम मंडल के रतलाम एवं दाहोद होते हुए 11.25 बजे वडोदरा स्टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जं, पलवल, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी एवं रुड़की स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।