Mandsaur News: मानव तस्करी एवं दुष्कर्म के 4 ईनामी आरोपी गिरफ्तार

सधन पूछताछ जारी

360

Mandsaur News: मानव तस्करी एवं दुष्कर्म के 4 ईनामी आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर ।पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस बल द्वारा चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है । विभिन्न स्थानों की वारदातों में पुलिस की तलाश थी और घटना के बाद से ही फरार थे ।

रविवार की रात हुई गिरफ्तारी के बाद सधन पूछताछ की जा रही है । कई अपराधों में शामिल एवं मंदसौर की एक महिला के साथ विक्रय किये जाने व दुष्कर्म के आरोप भी हैं ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा पंजीबद्ध अपराध क्र. 453/22 धारा 366, 376(2)एन, 376(डी), 370(क) , 506, 34 भादवि एवं धारा 4,5,6, 356 आईटी एक्ट में ईनामी 1. आरोपीगण मुकेश पिता रतन मेडा उम्र 29 साल निवासी ग्राम आम्बाखेडी थाना बोरी जिला अलीराजपुर 2. सुखराम पिता कसन वसुनिया निवासी पाडल घाटी जिला झाबुआ 3. कालु पिता वरसिंह भाबोर निवासी ग्राम खेडा थाना कल्याण पुरा जिला झाबुआ 4. विधि विरूद्ध बालक के साथ ज्यादती मामले शामिल हैं ।

पुलिस के मुताबिक पिडिता महिला मन्दसौर में रहकर मजदुरी कर रही थी । जिसको आरोपीगणो द्वारा मोबाईल से संपर्क कर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये और पिडिता को अन्य व्यक्ति को रुपये लेकर बेंच दिया जिसके द्वारा पिडिता के साथ खोटा काम किया गया ।

शिकायत पर थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपीगणो पर 5000/5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी ।

आरोपीगणो की जानकारी मोरबी गुजरात में अलग–अलग स्थानो पर छिपे होने की जानकारी मिलने पर सायबर सेल की मदद से आरोपीगणो की तलाशी कर पृथक पृथक स्थानो से गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहर कोतवाली मन्दसौर निरीक्षक अमित सोनी, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया सायबर सेल प्रभारी मन्दसौर सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह हटिला मो. साजिद मंसुरी, जितेन्द्र टांक , अजय खांदेल , मनभावन आशीष बैरागी, मनीष बघेल सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा है ।