IAS Officer Removed From Post: ED की गिरफ्त में आए IAS अधिकारी को सरकार ने पद से हटाया

इस IAS के घर से 43 लाख रुपए नगद और करीब ₹2 करोड के गहने बरामद हुए थे।

1431

ED की गिरफ्त में आए IAS अधिकारी को सरकार ने पद से हटाया

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय ईडी की गिरफ्त में आए IAS अधिकारी समीर बिश्नोई को छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के CEO पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर 2012 बैच के रितेश कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स के CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि रितेश कुमार अग्रवाल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम लिमिटेड को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है।
बता दें कि 2009 बैच के IAS अफसर समीर बिश्नोई इसी साल जनवरी में चिप्स के CEO बनाए गए थे और उन्हें राज्य सरकार ने सितंबर में मार्कफेड के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी थी।
इसी बीच 11 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापामारी की। इस कार्रवाई में समीर बिश्नोई के घर से 43 लाख रुपए नगद और करीब ₹2 करोड के गहने बरामद हुए थे।
इसी मामले में ED की टीम ने बिश्नोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर 8 दिन के रिमांड पर लिया है। इन तीनों से लगातार पूछताछ जारी है।
इसी बीच ED ने चिप्स के रायपुर स्थित मुख्यालय की तलाशी भी ली है।