पुलिस स्मृति दिवस: गत वर्ष शहीद 16 पुलिस अफसर और कर्मचारी को किया जाएगा याद

जानिए वीरगति को प्राप्त अफसर और कर्मचारियों के नाम

677

पुलिस स्मृति दिवस: गत वर्ष शहीद 16 पुलिस अफसर और कर्मचारी को किया जाएगा याद

भोपाल: प्रदेश में पिछले एक वर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों और अफसरों को 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर याद किया जाएगा। वीरगति को प्राप्त जवानों और अफसरों को इस मौके पर आयोजित परेड में सलामी दी जाएगी। इस आयोजन की लाल परेड मैदान के शहीद स्मारक स्थल पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना सहित प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। पिछले साल नवम्बर से लेकर अब तक प्रदेश में 16 पुलिस अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं। इससे पहले डीजीपी और एडीजी पुलिस कल्याण विजय कटारिया ने शहीदों के परिजनों को सरकार और उनके महकमें की ओर से मिलने वाली सहायता आदि की सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी है।

ये हुए वीरगति को प्राप्त
कार्यवाहक निरीक्षक कचरूलाल राठौर, उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, उप निरीक्षक विनोद शंकर यादव, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक बलीराम धाकड़, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव, बच्चू सिंह जाट, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मान सिंह भूरा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण गौर, आरक्षक अमरदीप चौधरी, रणजीत डोडवे, संतराम मीना, सत्येंद्र सिंह दांगी, कमलेंद्र यादव, ऋषिकेश गुर्जर पिछले एक साल में वीरगति को प्राप्त हुए हैं।