Metro Project : ‘ताई’ के अड़ंगे के बाद ‘मेट्रो प्रोजेक्ट’ अटकने के आसार!

831

Metro Project : ‘ताई’ के अड़ंगे के बाद ‘मेट्रो प्रोजेक्ट’ अटकने के आसार!

Indore : शहर का मेट्रो प्रोजेक्ट अटकता नजर आ रहा है। पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने गाँधी हॉल और राजबाड़ा के पास स मेट्रो ट्रेन के गुजारने पर आपत्ति उठाई है। इससे लग रहा है कि ये प्रोजेक्ट लम्बा अटकेगा। मेट्राे रेल प्रोजेक्ट के एमडी निकुंज श्रीवास्तव ने भी इंदौर आकर सुमित्रा महाजन से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में किसी भी बदलाव की स्थिति में इसे दिल्ली भेजना पड़ेगा।

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में एमजी रोड से रूट को लेकर विचार विमर्श का दौर जारी है। बुधवार को मेट्राे रेल प्रोजेक्ट के एमडी निकुंज श्रीवास्तव इंदौर आए। उन्होंने गांधी नगर व सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का मुआयना किया। इसके बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ‘ताई’ से मिलने उनके मनीषपुरी स्थित निवास पर भी पहुंचे। उनके साथ निगमायुक्त, मेट्रो प्रोजेक्ट के जीएम सहित स्थानीय अधिकारी माैजूद थे। महाजन ने एमजी रोड से मेट्रो ट्रेन ले जाने पर दोबारा सोचने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी तो बनाकर चले जाएंगे, लेकिन शहर फिर भुगतेगा। गांधी हॉल शहर की धरोहर है। उसके अंदर से कैसे ट्रेन ले जा सकते हैं।

महाजन ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल से भी इस पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजबाडा, गांधी हॉल शहर की धरोहर है। यहां से मेट्रो रूट ले जाना गलत है। बाद में लोग विरोध करेंगे, इससे अच्छा है, अभी इस बारे में विचार कर लिया जाए। इसके पास सुभाष मार्ग है, वहां से भी इसे ले जाया जा सकता है। यह एमजी रोड से ज्यादा दूर नहीं है। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर अब तक बहुत सा काम हो चुका है। प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत 17.2 किलोमीटर के मेट्रो वायाडक्ट का काम चल रहा है। नींव डालने का काम 74%, पिलर का काम 32% और 29% लॉन्चिंग गर्डर का काम भी किया जा चुका है। मेट्रो प्रोजेक्ट के एमडी निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के लिए जो बेस्ट होगा, वही करेंगे। हम औपचारिक बैठक के लिए आए थे। शहरहित में ही फैसला होगा।

प्रस्ताव दिल्ली भेजना पड़ेगा
‘ताई’ ने कहा कि पहले मैं बैठक में नहीं आ रही थी, इसलिए मेरी जानकारी में उस समय यह नहीं आया। लेकिन, अब लोगों की प्रतिक्रियाएं मेरे पास आ रही हैं। चर्चा के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि मैं इसे समझ लेता हूं। यदि कोई बदलाव करना होगा तो प्रस्ताव दिल्ली भेजना होगा। इस पर महाजन ने कहा कि मैं दिल्ली तक आपकी मदद करूंगी। शहर के हित की बात है। यदि बदलाव करना हो तो करना चाहिए।

एमडी निकुंज श्रीवास्तव सबसे पहले गांधी नगर पहुंचे। इसके बाद ट्रायल रन के लिए जरूरी संसाधनों पर जिम्मेदारों से बात की। गांधीनगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 5 और 6 का निरीक्षण किया। इसके बाद आरवीएनएल के कास्टिंग यार्ड को देखा। वहां श्रमिकों से बात कर उनके खाने-पीने मनोरंजन आदि की सुविधाओं पर बात की।