ज्वैलर्स की आंखों में धुल झोंक कर 7 लाख की ज्वैलरी उडाई

सीसीटीवी कैमरे के फुटैज में ज्वैलरी पर हाथ साफ करते दम्पत्ति दिखाई दिए

2852

ज्वैलर्स की आंखों में धुल झोंक कर 7 लाख की ज्वैलरी उडाई

रतलाम: रतलाम जिले के जावरा सराफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ज्वैलर्स को पता चला कि उसकी दुकान पर पहुंचे ग्राहकों में से किसी ग्राहक ने सोने की 6 चैनों पर हाथ साफ कर दिया।आनन फानन ज्वैलर्स ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक दम्पत्ति द्वारा चैनों पर हाथ साफ करते दिखाई दिए।उसी समय उनको खोजा गया जिनके पकड़ में नहीं आने पर ज्वैलर्स ने पुलिस थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

*क्या था घटनाक्रम*
जावरा घण्टा घर के सामने स्थित रतलाम ज्वेलर्स नामक दुकान में शाम को एक दम्पत्ति जिनके साथ एक बच्ची भी थी।ज्वैलरी खरीदने के बहाने से पहुंचे।दम्पत्ति ने ज्वैलर्स को आभुषण दिखाने को कहा और आभुषणों को देखने के दौरान महिला ने ज्वैलर्स में उपस्थित लोगों की आंखों में धुल झोंककर हाथ की सफाई दिखाते हुए सोने की छ: चैनों पर हाथ साफ कर दिया।और वारदात को अंजाम देने के बाद चोर दम्पत्ति बगैर खरीददारी करें दुकान से चले गए।

WhatsApp Image 2022 10 21 at 6.12.43 PM

ग्राहकों के जाने के आधे घण्टे बाद दुकानदार ने जब गहनों का मिलान किया तो पता चला कि 144 ग्राम वजन वाली सोने की छ: चैने नहीं थी।इन चुराई गई चैनों की कीमत लगभग सात लाख रुपए हैं।

इसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज को चैक किए जिसमें महिला को चैन चुराते हुए देखा तो वारदात सामने आने के बाद दुकान संचालक रवि जैन ने पुलिस थाने पर पंहुच कर रिपोर्ट कराई।

बता दें कि बीती शाम आभूषणों की खरीदी करने के बहाने दुकान में आए दम्पत्ति ने दुकान से सात लाख रुपए के स्वर्णाभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की इस वारदात के कुछ समय बाद दुकान संचालक को चोरी का पता चला और मामले की रिपोर्ट पुलिस को की गई।चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश रही हैं।

देखिए वीडियो
महिला द्वारा चैन चोरी करते हुए