New Facilities : सुपर स्पेशलिटी में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कार्डियक ऑपरेशन की भी सुविधा!

दोनों सुविधाओं की तैयारियां पूरी, 14 नवम्बर से दोनों सुविधाएं

376

Indore : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कार्डियक ऑपरेशन की सुविधा का विस्तार होने जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 10 बेड का बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्डियक ऑपरेशन की भी सुविधा प्रारंभ हो रही है। प्रबंधन का दावा है कि 14 नवंबर तक दोनों सुविधाएं प्रारंभ कर दी जाएगी।

बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट के साथ ही कार्डियक ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ करने के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तैयारियां जोरों पर है। गुरुवार को संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने अस्पताल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। एमवाय अस्पताल में बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट प्रारंभ किया गया था लेकिन वहां मात्र दो बेड की ही सुविधा थी। अब इस सुविधा को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट करके विस्तारित किया जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी में 10 बेड होंगे, जिसके लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विशेष वार्ड तैयार कराया जा रहा है।

अस्पताल के सीईओ डॉ एडी भटनागर के अनुसार दो मशीनें लगाई जा चुकी है, जबकि आठ मशीनें कंपनी ने डिस्पैच कर दी है। डॉ भटनागर ने बताया कि इस यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस यूनिट में बनाए जाने वाले कुल 10 बेड में से पांच बेड बच्चों के लिए आरक्षित रखे जाएं और पांच बेड अन्य के लिए उपलब्ध रखे जाएं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त राजस्व रजनीश कसेरा और डॉ सुमित शुक्ला भी उपस्थित थे।

सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में जल्द ही कार्डियक ऑपरेशन की भी सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी। बोन मैरो और कार्डियक ऑपरेशन दोनों सुविधाएं 14 नवंबर तक प्रारंभ करने का प्रयास है। कार्डियक ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर भी तैयार कर लिए गए है।