चैरिटी में शिव नाडार और अजीम प्रेमजी के सामने बौने हैं देश दुनिया के रईस अडाणी और अम्बानी.!

591

चैरिटी में शिव नाडार और अजीम प्रेमजी के सामने बौने हैं देश दुनिया के रईस अडाणी और अम्बानी.!

श्रीप्रकाश दीक्षित की विशेष रिपोर्ट

मुकेश अम्बानी की गौतम अडाणी के साथ क्या समानता है जो धीरुभाई के बड़े बेटे से भारत और एशिया के पहले अमीर का खिताब छीनने के बाद दुनिया के तीसरे अमीर बन चुके हैं..?पहली और सबसे असरदार समानता तो यह की दोनो ही प्रधानमंत्री मोदी के गृह प्रदेश गुजरात के हैं.दूसरी और सबसे शर्मनाक समानता यह की अमीरी के नए नए रिकार्ड वाले दोनों धनपति दान-पुण्य याने चैरिटी में बेहद कंजूस हैं.इस मामले में दोनों विप्रो के अजीम प्रेमजी औ एचसीएल के शिव नाडार जैसों के आगे बौने ही नजर आते हैं.चैरिटी में सबसे ऊपर वालों की जो ताजा सूची सामने आई है उसमे गौतम अडाणी पहले पांच में नजर नहीं आते हैं.वो छठवें पर भी ना होकर सांतवें स्थान पर हैं.

Kuber Mukesh Ambani
Mukesh Ambani Chairman, Reliance Industries

उनके जैसे ही मुकेश अम्बानी जब देश के रईस नंबर वन हुआ करते थे तब चैरिटी में छठवें-सातवें पायदान पर रहे थे.ऐसा भी हुआ है जब वो चैरिटी में अग्रणी दस हस्तियों की सूची से नदारद थे.बाद में बमुश्किल तीसरे स्थान पर आए हैं पर उनकी दरियादिली घर परिवार तक ज्यादा सीमित है।मसलन फोर्ब्स के मुताबिक उनका एंटीलिया दुनिया का सबसे मंहगा घर है.उन्होंने पिछले महीनों दुबई में 640 करोड़ और लंदन में 592 करोड़ के विशाल बंगले खरीदने के बाद दो तीन दिन पहले ही दुबई में 1352 करोड़ की हवेली भी खरीदी है.उनके पास करोडों की लक्जरी याट है जो विशाल आकार के चलते समुद्र मे तैरती कोठी नजर आती है.

मोदीजी द्वारा बिहार,जम्मू-कश्मीर,गोवा और मेघालय के गवर्नर बनाए जाने के बाद इसी महीने पदमुक्त हुए सतपाल मलिक ने कहा था की मुकेश अम्बानी ने बेटी की सगाई में ही 300 करोड़ खर्च कर दिए थे.उन्होंने तब अडाणी पर भी हमला बोला था.मलिक साहब ने अम्बानी की चैरिटी पर भी सवाल खड़े किए थे.पहले अमीरों में टाटा और बिड़ला का नाम आता था पर किसी ने दौलत का .ऐसा भोंडा प्रदर्शन कभी नहीं किया था.अफ़सोस,इस पर सारी राजनैतिक पार्टियों ने चुप्पी साध ली. क्योंकि चुनावी दान(चंदा) देने वालों की सूची उजागर की जाए तो उसमे अडाणी/अंबानी नंबर-वन हो सकते हैं..?