Trains stopage for Sant Samagam : संत समागम के लिए ‘भोडवाल माजरी’ स्टेशन पर कई ट्रेनें रुकेंगी!

75वें अंतरराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम के चलते रेलवे ने फैसला किया!

600

Indore : दीपावली पर्व पर यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेनों का कई जगह स्टॉपेज दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब रतलाम रेल मंडल 75वें अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम पर भोडवाल माजरी स्टेशन पर ठहराव देगा। यह आयोजन 5 से 25 नवंबर तक होगा।

स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में बांद्रा-अमृतसर 12.11 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 2 मिनट बाद रवाना होगी। वापसी में दूसरे दिन 14.58 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर वहां से 15 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा-कटरा 6.32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर दो मिनट बाद, ट्रेन संख्या 12472 कटरा से 20 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर दो मिनट बाद, ट्रेन संख्या 12473 गांधीधाम-कटरा 6.32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर दो मिनट बाद, ट्रेन संख्या 12474 कटरा से 20 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 20.02 बजे, ट्रेन संख्या 12475 हापा-कटरा 6.32 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 6:34 बजे, ट्रेन संख्या 12476 कटरा से 20 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 20.02 बजे, ट्रेन संख्या 12477 जामनगर-कटरा 6.32 बजे भोडवाल माजरी 6:34 बजे रवाना होगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12478 कटरा-जामनगर 20 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 20.2 बजे, ट्रेन संख्या 12483 कोचुवेली-अमृतसर 7.17 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 7.19 बजे, ट्रेन संख्या 12484 अमृतसर-कोचुवेली 11.38 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर 11.40 बजे, ट्रेन संख्या 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ 7.17 बजे भोडवाल माजरी पहुंचकर वहां से 7.19 बजे, ट्रेन संख्या 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली 11.38 बजे पहुंचकर और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी।