Garbage Overload : निगम की गाड़ियां दीवाली पर रोज 1500 टन कचरा उठा रही!

कचरा गाड़ियों को दो-तीन राउंड रोज ज्यादा लगाने पड़ रहे

616

Garbage Overload : निगम की गाड़ियां दीवाली पर रोज 1500 टन कचरा उठा रही!

Indore : दीपावली पर्व को लेकर रोजाना शहर में घर व प्रतिष्ठानों से 1500 टन कचरा निकल रहा है। आम दिनों में 500 से 600 टन गीला-सूखा कचरा निकलता है। इस कचरे को संग्रहित करने वर्कशॉप से सभी जोन के लिए अलग-अलग गाड़ियां लगाई गई हैं। कई क्षेत्रों में इतना कचरा निकल रहा है कि गाड़ियों के दो से तीन राउंड तक लगाने पड़ते हैं।
कचरा इकट्ठा करने के बाद उसे निर्धारित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर निष्पादित किया जाता है। पिछले दिनों निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया था कि दीपावली पर्व को लेकर लगातार कचरा निकल रहा है। इसमें 90% कचरा सूखा है, जिसकी रोजाना चलने वाली गाड़ी से पूर्ति नहीं हो पाती है। पूरा कचरा नहीं उठाने से लोग चोरी छिपे उसे बाहर फेंक रहे हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी बाहर कचरा नहीं मिले।

WhatsApp Image 2022 10 22 at 6.37.10 PM

आदेश के बाद वर्कशॉप में डंपर जैसी 19 बड़ी गाड़ियां तैयार की गईं, वहीं डोर टू डोर कचरा संग्रहण में भी छोटी की जगह बड़ी गाड़ियां लगाई हैं। वर्कशॉप की गाड़ी डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाली गाड़ियों के पीछे चलती है। ये डंपर गाड़ियां कचरा लेकर तुरंत ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खाली होकर वापस वार्ड में पहुंच जाती हैं।