Lokayukt Trap: ₹3000 की रिश्वत लेते इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार
भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज लोकायुक्त पुलिस ने बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर को ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर प्राणेश कुमार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी अरुण चौहान से रिश्वत की मांग की गई थी। कुमार मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर है।
अरुण चौहान ने इसकी शिकायत 4 दिन पहले लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में की थी जिसके बाद मामले की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
योजनाबद्ध तरीके से आज लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव और उनकी टीम ने मक्सी रोड स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पर ₹3000 की रिश्वत लेते हुए असिस्टेंट इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इंजीनियर के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।