Weather Update: बंगाल की खाड़ी में ही बन रहा है बड़ा चक्रवात

917

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में ही बन रहा है बड़ा चक्रवात

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पिछले पांच दिनों से बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात अपनी दिशा नहीं खोज पा रहा है। अब वह विकराल होकर फ़िलहाल बंगाल की खाड़ी में जमा हुआ है और बहुत सम्भावना है की वह आंध्रा प्रदेश के विशाखा पट्टनम से प्रवेश करे जहाँ अभी तेज़ हवाओं के साथ तटीय इलाकों में बादल जमा हो गए हैं। इससे आंध्रा और ओडिसा में भारी बारिश आने वाले दिनों में हो सकती है, यदि चक्रवात की दिशा इसी और तय हो गयी तो।

आज केरल और तमिलनाडु को छोड़कर शेष भारत में मौसम साफ़ रहने की सम्भावना नज़र आ रही है। दीपावली से एक डिग्री ठण्ड तेज़ चमक सकती है लेकिन पूर्वी चक्रवात से ठण्ड बिदक भी सकती है। चक्रवात की स्थिति कल निश्चित हो सकती है।
मध्य प्रदेश में मौसम सामान्य है।