MP कैडर के 6 IAS अधिकारी हुए स्थायी

भारत सरकार ने जारी की अधिसूचना

1013
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

MP कैडर के 6 IAS अधिकारी हुए स्थायी

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्यप्रदेश कैडर के 6 अधिकारियों को स्थाई कर दिया गया है।

IMG 20221024 083549

इस संबंध में भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 2006 बैच के अधिकारी बाबू सिंह जामोद, अनिल सुचारी और माल सिंह भयादिया, 2007 बैच के राजेश कुमार कौल और संजय गुप्ता और 2008 बैच के शमीम उद्दीन को 22 दिसंबर 2016 की तिथि अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा में स्थाई कर दिया गया है।