Weather Update; भारत में पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष में मौसम सामान्य रहेगा

581

Weather Update; भारत में पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष में मौसम सामान्य रहेगा

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

भारत में पूर्वी राज्यों को छोड़कर शेष राज्यों में मौसम सामान्य रहेगा। अगले चार दिन बाद उत्तर में बर्फ़बारी के आसार बढ़ेंगे तब ठण्ड में भी इजाफा होगा।

भारत की बंगाल की खाड़ी में चक्रवात कल पश्चिमी बंगाल को भिगोता हुआ अरुणाचल, आसाम, मेघालय आदि राज्यों में बरसता हुआ आज चायना की ओर रवाना हो रहा है। इसके जाते ही भारत के उत्तर में पश्चिम की ओर से ठण्ड-बारिश-बर्फ़बारी देने वाले बादलों का रास्ता सुगम हो सकेगा।

भारत में दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक का मौसम वर्तमान की तरह सामान्य ही रहेगा। इसमें आमूलचूल परिवर्तन की सम्भावना फ़िलहाल नहीं है।