Kejriwal’s Demand : हमारी करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और PM से अपील की 

1039

Kejriwal’s Demand : हमारी करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए!

New Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि हमारी करेंसी पर जो गांधी जी की तस्वीर के दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए। उनका तर्क है कि जो लोग व्यापार करते हैं, वे अपने यहां लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति लगाते हैं। मेरी केंद्र सरकार और पीएम से अपील है कि हमारी करेंसी पर भी इन्हीं दोनों भगवानों की फोटो छापी जाए।

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित और अमीर देश बने। हम सब यह भी चाहते हैं कि हर भारतवासी परिवार अमीर परिवार हो। सरकार और केंद्र से अपील करते हुए दिल्ली के सीएम ने यह भी कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है। गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं। इसलिए उन दोनों की तस्वीर उन पर लगनी चाहिए। हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। धीरे-धीरे सर्कुलेशन में नए नोट आ जाएंगे।

इंडोनेशिया एक मुस्लिम कंट्री है वहां पर 85% से ज्यादा वहां मुस्लिम है और 2% से कम हिंदू हैं। लेकिन, उन्होंने भी अपने नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो छापी हुई है, तो मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए।

IMG 20221026 WA0074

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है, हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है। यह सबकी मार आम आदमी को भुगतनी पड़ती है। ऐसा क्यों है कि 75 साल आजादी को हो गए लेकिन देश आज भी विकासशील देश है और गरीब देश माना जाता है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमको बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं अस्पताल बनाने हैं बहुत बड़े स्तर पर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है, लेकिन अर्ट्स फलीभूत होते हैं जब देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है। दिवाली पर हम सब लोगों ने श्री गणेश और श्री लक्ष्मी जी का पूजन किया। हम सब ने भगवान से सुख शांति की प्रार्थना की और अपने अपने परिवार के लिए देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।