Viral Video; 7 साल की बच्ची की Mutual Fund की अच्छी वित्तीय समझ ने Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा
म्यूचुअल फंड एक प्रकार का सामुहिक निवेश होता है। निवेशकों के समूह मिल कर स्टॉक, अल्प अविधि के निवेश या अन्य प्रतिभूतियों (सेक्यूरीटीज) मे निवेश करते है।
बड़ी संख्या में लोग म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में अपना पैसा निवेश (Invest) कर रहे हैं. अब, एक छोटी बच्ची की म्यूचुअल फंड की अच्छी वित्तीय समझ ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा है. एक ट्विटर यूजर स्वाति दुगर ने बच्ची की इस वीडियो को पोस्ट किया है.
इस वीडियो में एक 7 साल की बच्ची को अपने बचाए हुए पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बात करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “देखिए, मेरी बेटी अपने दिवाली शगुन के लिफाफे के साथ क्या करना चाहती है.” वीडियो में छोटी बच्ची बता रही है कि म्यूचुअल फंड क्या है और इसमें निवेश क्यों करना चाहिए.
What my daughter intends to do with her Diwali Shagun envelops😊 pic.twitter.com/Edwg81ZUPH
— Swati Dugar (@SwatiDugar_) October 25, 2022
ताज़ा वीडियो
बच्ची ने वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में वह कहती है, “म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग जानते हैं कि कौन सी कंपनियां अच्छी हैं और कौन सी कंपनियां खराब हैं. अगर लोग म्यूचुअल फंड में अच्छी कंपनियों में निवेश करते हैं, तो कंपनी कुछ लाभ कमा सकती है और मेरा पैसा भी बढ़ना शुरू हो जाएगा.” आगे वीडियो में बच्ची की मां उसससे पूछती हैं कि वह कब तक अपना पैसा म्यूचुअल फंड में लगाना चाहती है. बच्ची जवाब देती है, “10 साल.”
वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
छोटी बच्ची ये भी स्पष्ट करती है कि आप हमेशा म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) से लाभ नहीं कमा सकते हैं, कभी-कभी आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. वीडियो ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “म्यूचुअल फंड सही है.” वीडियो को 8,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर अन्य यूजर्स ने भी कमेंट करते हुए बच्ची की तारीफ की है.