सिसोदिया ने IAS अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा

684
IAS Officer's Transfer In MP

सिसोदिया ने IAS अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा

नई दिल्ली: नई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जो राज्य के शिक्षा मंत्री भी है, ने ट्रेनिंग और टेक्निकल एजुकेशन विभाग के सचिव 2005 बैच के IAS अधिकारी एलिस वाज आर से इस बात के लिए स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने आप सरकार की फ्लैगशिप योगा योजना ‘ दिल्ली की योगशाला’ को बंद कर दिया है।

सिसोदिया ने यह नोटिस एलिस को इसलिए दिया कि उन्हें यह बताया गया कि पिछली एक बैठक में इस IAS अधिकारी ने ही इस योजना को बंद करने के निर्देश दिए थे।