दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराकर दर्ज की पहली जीत
सिडनी: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 205 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया और बांग्लादेश को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 101 के स्कोर पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने सर्वाधक चार और तबरेज शम्सी ने तीन विकेट लिए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से राइली रूसो ने रूसो 56 गेंदों में 109 और डिकॉक ने 38 गेंदों में 63 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका: 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 (रिली रोसौव 109, क्विंटन डी कॉक 63; शाकिब अल हसन 2/33)।
बांग्लादेश: 16.3 ओवर में 101 ऑल आउट (लिटन दास 34; एनरिक नॉर्टजे 4/10)।