हार के बाद अपनी टीम पर बौखला गए पाकिस्तानी, PCB में लोग खुदा बनकर बैठे हैं’

384

हार के बाद अपनी टीम पर बौखला गए पाकिस्तानी PCB में लोग खुदा बनकर बैठे हैं

लाहौर : टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार मिली। ऑस्ट्रेलिया में जारी टूर्नामेंट में ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी। इस हार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पचा नहीं पा रहे। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स पर लगातार गरज बरस रहे हैं।

मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा पर साधा निशाना

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस सनसनीखेज हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने पीसीबी बॉस रमीज राजा और चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम को खूब खरी खोटी सुनाई।  आमिर ने ट्विटर पर लिखा, “मैं पहले दिन से कहता रहा हूं कि खराब चयन किया गया, अब हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? मुझे लगता है कि यह तथाकथित अध्यक्ष जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और तथाकथित मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय आ चुका है।”

शोएब अख्तर ने सेलेक्टर्स और प्लेयर्स पर फोड़ा हार का ठीकरा

पीसीबी और पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को हड़काने वालों में आमिर अकेले नहीं हैं। उनके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान की इस शिकस्त के बाद उन सबकी तीखी आलोचना करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया।

अख्तर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को एक रन से मिली हार के तुरंत बाद पहली ट्वीट किया और इसे छोटे और साफ लहजे में शर्मनाक बताया।